Tuesday, 5 June 2018

सायना नेहवाल और पीवी सिंधु को अलग-अलग ट्रेनिंग दे रहे कोच गोपीचंद

हैदराबादः गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में खिताबी मुकाबले के बाद से सायना नेहवाल और पी वी सिंधु राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रहीं है ताकि एक दूसरे की रणनीति और नई तकनीक का पता नहीं चल सके. दोनों राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में ही अभ्यास कर रहीं हैं जो दोनों अकादमियों को समय दे रहे हैं. यह घटनाक्रम गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद का है, जिसमें सायना ने सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. जब इस नाजुक स्थित के बारे में गोपीचंद से पूछा गया तो गोपीचंद ने कहा कि कोचिंग टीम द्वारा यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के हित में कोचिंग टीम ने यह फैसला लिया है. हम अलग-अलग शेड्यूल में दोनों की सहूलियत के अनुसार ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस नई व्यवस्था के तहत गोपीचंद को अपना समय दो अकादमियों के साथ बांटना पड़ रहा है. 

from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/2LnmHKF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment